थाईलैंड से देर रात लखनऊ पहुंचा प्रियंका का शव, पति ने बताया बाथ टब में डूबने से मौत, परिजनों ने नकारा
लखनऊ के एक डॉक्टर की पत्नी का शव थाईलैंड के एक होटल के बाथटब में मिला था। इस मामले में डॉक्टर ही मुख्य आरोपी है। कल मृतक का शव विमान के माध्यम से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा। थाईलैंड से प्रियंका शर्मा का शव मंगलवार रात अमौसी एयरपोर्ट पहुंचा। पीजीआई पुलिस ने भी मामले की विवेचना शुरू कर दी है। मंगलवार को इंस्पेक्टर ने प्रियंका के पति आरोपी डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव से पूछताछ कर बयान दर्ज किए। आरोपी ने बाथटब में डूबने से ही मौत होने की बात दोहराई है। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि प्रियंका के पिता सत्यनारायण शर्मा ने पोस्टमार्टम कराने की अर्जी दी है। जरूरत पड़ने पर विधिक राय भी ली जाएगी और पोस्टमार्टम भी कराया जाएगा। सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि चार जनवरी को बेटी थाईलैंड गई थी। 14 जनवरी को लौटना था, लेकिन बेटी की जगह उसका शव आया। परिजनों ने बताया कि मंगलवार रात शव एयरपोर्ट पर आ गया। परिजन शव लेने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने मना कर दिया। बुधवार सुबह आशीष को शव दिया जाएगा। सत्यनारायण ने इंस्पेक्टर पीजीआई को पोस्टमार्टम कराने के लिए पत्र दिया है। पुलिस बुधवार को फिर से पोस्टमार्टम कराएगी। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
थाईलैंड के डॉक्टरों ने मौत का कारण कार्डियोपलमोनरी फेल होना बताया
थाईलैंड पुलिस ने घटना के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया था। वहां के डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण कार्डियोपलमोनरी फेल होना बताया है। व्हाट्सएप पर परिजनों को इसकी कॉपी भी भेजी गई है। परिजनों का कहना है कि थाईलैंड की रिपोर्ट पर उन्हें भरोसा नहीं है। लखनऊ पुलिस मामले की पड़ताल करे तो सच्चाई सामने आ जाएगी।
प्रियंका की मां की मौत के बाद मन बहलाने के नाम पर ले गया था थाईलैंड
प्रियंका की मां की बीमारी के कारण अक्तूबर 2024 में मौत हो गई थी। इसके बाद से वह काफी तनाव में थीं। सत्यनारायण का आरोप है कि इसी बात का फायदा उठाकर आशीष मन बहलाने के नाम पर प्रियंका को थाईलैंड ले गया था। उनका कहना है कि बाथटब में डूबने से मौत होने की बात गले नहीं उतर रही है। इस पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं हो रहा है। उन्हें इंसाफ चाहिए।
पूरा मामला- प्रियंका शर्मा की थाईलैंड के एक होटल में संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। उनके डॉक्टर पति आशीष श्रीवास्तव उन्हें व बेटे प्रियांश (03) को लेकर चार जनवरी को थाईलैंड गए थे। सेक्टर 16 बी वृंदावन योजना में रहने वाले प्रियंका के पिता सत्यनारायण शर्मा ने दामाद पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। आशीष ने उन्हें आठ जनवरी को तड़के तीन बजे फोन कर प्रियंका के बाथटब में डूबने से मौत की सूचना दी थी। आशीष 10 जनवरी को बेटे के साथ देश लौट आया था। पीजीआई थाने की पुलिस उरई मेडिकल कॉलेज में कार्यरत डॉ. आशीष के खिलाफ हत्या का केस दर्जकर छानबीन कर रही है।
Tags
अपराध समाचार