रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम एवं लकी ड्रॉ कंपटीशन के साथ मनाया गया स्कूल का वार्षिक उत्सव समारोह
छिंदवाड़ा। माईलस्टोन पब्लिक स्कूल थोटामाल में वार्षिक उत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं लकी ड्रॉ कंपटीशन के साथ आयोजित हुआ । समारोह का उद्घाटन संचालक मनोज जैन द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई जिसमें मुख्य अतिथि ग्राम पटेल श्री अंगद सिंह रघुवंशी जी ,दीपक गेडाम जी सत्येंद्र जैन , पत्रकार संघ से सुनील साहू एवं सभी पालको द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत के प्रथम गीत मेरे पापा से हुई जिसमें सभी पालक भाव विभोर हो गए और सभी मनमोहित हो गए इस अवसर पर संचालक मनोज जैन ने कहा कि बच्चों में अद्भुत कलाएं होती हैं और उनके सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नाटक वन ही जीवन ,पुष्पराज पर सभी पालकों व शिक्षकों ने खूब तालियां बजाकर बच्चों का बहुत मनोबल बढ़ाया। नवांकुर संस्था मानव जल कल्याण सेवा समिति द्वारा कार्यक्रम में पधारे सभी नागरिकों के लिए एक लकी ड्रा कूपन कंपटीशन आयोजित किया गया जिसके प्रथम पुरस्कार 32 इंच एलईडी के विजेता राजकुमार धुर्वे ,द्वितीय पुरस्कार मिक्सर ग्राइंडर जलील मंडेकर तृतीय प्रेशर कुकर के संतोष मसराम एवं सांत्वना पुरस्कार हेतु महारानी, सोनू, खुमान सिंह, बी एल साहू एवं सुरेंद्र को प्राप्त हुआ जिसमें सभी ग्रामवासी ने खूब तालियां बजाकर उन्हें सम्मानित किया। स्कूल के संचालक मनोज जैन द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम के पश्चात विभिन्न प्रकार के मनमोहक उपहार दिए गए जिससे बच्चे देखकर खुशी से उल्लासित हो गये उपरोक्त कार्यक्रम में सभी अतिथि एवं शिक्षक व पालकों का सराहनी सहयोग रहा।
Tags
शिक्षा समाचार