साइबर क्राइम पुलिस ने सौंपे मोबाइल धारकों को उनके खोये मोबाइल, मोबाइल धारकों के चेहरे पर लौटी मुस्कान

साइबर क्राइम पुलिस ने सौंपे मोबाइल धारकों को उनके खोये मोबाइल, मोबाइल धारकों के चेहरे पर लौटी मुस्कान

केएमबी संवाददाता

सुल्तानपुर। पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह एवं क्षेत्राधिकारी नगर प्रशान्त सिंह व नोडल अधिकारी साइबर क्राइम पुलिस उपाधीक्षक अब्दुस सलाम खान के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम पुलिस थाना के नेतृत्व में साइबर थाना टीम द्वारा गुमशुदा/खोये हुए कुल 11 अदद मोबाइल फोन जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख 50 हजार रूपये* है, को बरामद किया गया।
उल्लेखनीय है कि गुम/खोए हुए मोबाइल फोन के धारकों द्वारा पुलिस अधीक्षक के समक्ष अपना मोबाइल खोने के सम्बन्ध में पूर्व में विभिन्न तिथियों में प्रार्थना पत्र दिये गये थे, जिस क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा साइबर थाना टीम को गुम/खोए हुए मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु निर्देश दिये गये थे। प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में साइबर थाना टीम द्वारा लगातार प्रयास करते हुए 11 गुमशुदा/खोए हुए मोबाइलों की बरामदगी करते हुए आज दिनाँक- 17.01.2025 को मोबाइल धारकों को सुपुर्द किया गया। साइबर थाना टीम के प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह, का0 लोकेन्द्र राजपूत, का0 एजाज खान उक्त मोबाइल फोन की बरामदगी में महत्वपूर्ण भूमिका रही।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال