सिरफिरे प्रेमी ने सरेराह मेडिकल छात्रा का घोटा गला, मचा हड़कंप, घटना का वीडियो वायरल

सिरफिरे प्रेमी ने सरेराह मेडिकल छात्रा का घोटा गला, मचा हड़कंप, घटना का वीडियो वायरल
अमरोहा। एक सिरफिरे प्रेमी ने मेडिकल छात्रा का दुपट्टा से गला घोंटकर हत्या का प्रयास किया। घटना के समय मौजूद लोगों ने छात्रा को बचाया और वीडियो वायरल हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। सिरफिरे प्रेमी ने मेडिकल छात्रा का गला उसी के दुपट्टे से घोंटकर हत्या करने का प्रयास किया। आसपास मौजूद लोगों ने बमुश्किल छात्रा को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया। भीड़ में शामिल लोगों ने घटना का वीडियो बनाते हुए सोशल मीडिया पर वायरल किया तो हड़कंप मच गया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। परिजनों ने छात्रा को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती एक मेडिकल कालेज में जीएनएम की छात्रा है। बताते हैं कि गांव का ही निवासी एक युवक बीते चार साल से उससे प्यार करता है। बीते कुछ दिनों में उसने छात्रा को कई बार दूसरे युवकों से बात करते हुए देख लिया था। इसके चलते वह छात्रा से नाराज था। शनिवार शाम छात्रा स्कूटी से अपने गांव से गजरौला आ रही थी। आरोप है कि तभी रास्ते में उसे युवक खड़ा मिला। युवक ने उसकी स्कूटी रुकवाते हुए नीचे उतारकर बात करनी शुरू कर दी। इसी दौरान हुए तनातनी के बाद गुस्साए आरोपी ने छात्रा के दुपट्टे से ही उसका गला घोंटकर हत्या करने का प्रयास किया। इससे छात्रा बेहोश हो गई जबकि आरोपी फरार हो गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने छात्रा को आनन फानन निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है। प्रभारी निरीक्षक सनोज प्रताप ने वीडियो मिलने की पुष्टि की। बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ जानलेवा हमला करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। पुलिस की एक टीम आरोपी की तलाश में जुट गई है।
वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप
आरोपी ने जिस वक्त वारदात को अंजाम दिया उस वक्त आसपास वाहन व राहगीरों की भीड़ भी थी। बावजूद इसके उसने बेखौफ वारदात अंजाम दे डाला। छात्रा का शोर सुनकर वहां भीड़ जमा हुई और बमुश्किल उसे बचाया। इस बीच भीड़ में शामिल किसी शख्स ने घटनाक्रम का वीडियो बनाते हुए सोशल मीडिया पर वायरल किया तो आला पुलिस अफसरों तक हड़कंप मच गया।
चार साल से करता हूं प्यार, किसी और का नहीं होने दूंगा- भीड़ के बीच घिरा आरोपी बिल्कुल बेखौफ दिखा। खुद के पकड़े जाने के डर से दूर उसने कहा कि वह छात्रा को बीते चार साल से प्यार करता है और उसे किसी और का नहीं होने देगा।




और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال