मास्टर ट्रेनर ज्ञानचन्द्र तिवारी ने बतयाा मशरूम उत्पादन का तरीका एवं फायदे

मास्टर ट्रेनर ज्ञानचन्द्र तिवारी ने बतयाा मशरूम उत्पादन का तरीका एवं फायदे

केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। जनपद के कूरेभार विकास खण्ड में आजीविका मिशन द्वारा उन्नति परियोजना अंतर्गत कूरेभार विकास खण्ड के 35 मनरेगा श्रमिकों का मशरूम उत्पादन हेतु चयन किया गया है ।बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान सुल्तानपुर द्वारा दस दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम कूरेभार विकास खण्ड के मनरेगा कांफ्रेंस हॉल में चल रहा है प्रशिक्षण के दूसरे दिन कृषि विशेषज्ञ व मास्टर ट्रेनर ज्ञानचन्द्र तिवारी ने सभी प्रशिक्षियों को बटन मशरूम और ओस्टर मशरूम उत्पादन के गुण बताते हुए कहा कि मशरूम उत्पादन कम समय कम क्षेत्र फल और कम पूंजी में स्टार्ट किया जा सकता है उन्होंने बताया कि मशरूम की बाजार हर जगह उपलब्ध है और मशरूम मुनाफे की खेती है।कृषि विशेषज्ञ ने बताया कि जनपद में जय ज्ञान एग्री जंक्शन फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड (FPO) जय ज्ञान नगर उनुरखा, अखण्ड नगर द्वारा मशरूम का उत्पादन किया जा रहा है किसान विजित कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के शीतला प्रसाद यादव मौजूद रहे।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال