भाकियू (अराजनैतक) की प्रयागराज में होने वाली राष्ट्रीय चिंतन शिविर के लिए बनाई गई रणनीति
सुल्तानपुर। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की तहसील अध्यक्षों कीअध्यक्षता में मासिक बैठक संपन्न हुई। बैठक में किसानों से जुडीं समस्याओं का ज्ञापन उप जिलाधिकारीयों को संबोधित सौंपा गया बैठक में प्रयागराज इलाहाबाद में होने वाली राष्ट्रीय चिन्तन शिविर में 27,28,29,को राष्ट्रीय आवाहन पर जनपद सुल्तानपुर के संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपने निशान लाठी टोपी पहन कर अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन सुल्तानपुर से 27, तारीख को प्रयाग राज इलाहाबाद के लिए कूंच करेंगे तहसील अध्यक्ष लम्भुआ में गब्बर शर्मा तहसील अध्यक्ष कादीपुर में राम नरेश की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई साथ में संगठन के समस्त ब्लॉक अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं की भागीदारी ठंड के मौंसम में भारी संख्या उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार