मकर संक्रांति पर आदि गंगा गोमती के सीताकुंड पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया अमृत स्नान
सुल्तानपुर। प्रमुख स्नान पर्व मकर संक्रांति के अवसर पर गोमती मित्र मंडल ने एक बार फिर स्वत: अपनी जिम्मेदारी महसूस करते हुए प्रातः 5:00 बजे से ही सीता कुंड धाम पर मौजूद रहकर आने वाले श्रद्धालुओं को सहयोग प्रदान करते हुए उचित मार्गदर्शन किया, महिला श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था व बच्चों को नदी में बहुत आगे तक जाने से रोकने के लिए युवा मंडल के तीन सदस्य बराबर मौजूद रहे,स्नान के पश्चात सभी श्रद्धालुओं को गरमा गरम तहरी प्रसाद रूप में वितरित की गई,बीच-बीच में गोमती मित्र स्वच्छता बनाए रखने के लिए झाड़ू लगाते हुए भी दिखे,धाम पहुंचे हुए प्रशासनिक अधिकारियों व श्रद्धालुओं ने गोमती मित्र मंडल के प्रयासों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की,, सहयोग करने वालों में मुख्य रूप से उपस्थित रहे प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन,मीडिया प्रभारी रमेश महेश्वरी,राकेश प्रताप सिंह दद्दू,आलोक तिवारी,मुन्ना सोनी, मुन्ना पाठक,विकास शर्मा,राजेंद्र शर्मा,अजय वर्मा,सुजीत कसौधन,अनुज प्रताप सिंह,प्रदीप कसौधन,अरविंद सोनी,सुनील कसौधन,अर्जुन यादव,प्रांजल,अंश,आभास आदि उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार