बाइक सवार बदमाशों ने असलहे के बल पर ठेकेदार से लूट की वारदात को दिया अंजाम
जौनपुर जिले के शाहगंज क्षेत्र के ताखा पश्चिम गांव निवासी टाइल्स ठेकेदार से अज्ञात बदमाशों ने लूट की वारदात की। अयोध्या मार्ग स्थित चिरैया मोड समीप से शनिवार की शाम अज्ञात बदमाशों ने असलहे के दम पर टाइल्स ठेकेदार का अपहरण कर लिया। इसके बाद ताखा डिग्री कॉलेज के समीप मारपीट कर 60 हजार नकदी समेत मोबाइल छीनकर फरार हो गए। पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। क्षेत्र के ताखा पश्चिम गांव निवासी विजय कुमार पुत्र दिनेश कुमार ठेकेदारी का काम करता है। शनिवार को उसका काम समीपस्थ जनपद के हुब्बीगंज मे चल रहा था। वहां से विजय को 50 हजार रुपये नकद भुगतान में मिले। नकदी रुपये लेकर वह अयोध्या मार्ग स्थित चिरैया मोड समीप पहुंचा। इस दौरान विजय चिरैया मोड स्थिति सहज जनसेवा केंद्र से दस हजार रुपये निकालकर आगे बढ़ा ही था कि बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे आवाज देकर पास बुलाया। इसके बाद बदमाशों ने असलहे के दम पर उसे बाइक पर बिठाकर ताखा डिग्री कॉलेज के समीप नहर के पुलिया के पास ले गए। यहां मारपीट कर ठेकेदार से 60 हजार नकदी समेत मोबाइल लूटकर भाग निकले। उसने घटना की जानकारी पुलिस समेत परिवार को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। इस संबंध में पूछे जाने पर क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि मामला संज्ञान में है। जांच कर कार्रवाई की जा रही है।
Tags
अपराध समाचार