संभल में एक ही घर से उठे पांच जनाजे, मातम में डूबा इलाका, फांसी दिए जाने की मांग

संभल में एक ही घर से उठे पांच जनाजे, मातम में डूबा इलाका, फांसी दिए जाने की मांग
संभल। एक जनवरी को लखनऊ के चारबाग स्टेशन के पास एक होटल में एक महिला और उनकी चार बेटियों के शव मिले। आगरा के इस परिवार के सदस्य सरायतरीन में सुपुर्दे खाक किए गए। पुलिस ने बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। 1 जनवरी को लखनऊ के चारबाग स्टेशन के पास एक होटल में मिले पांच शवों ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया। मृतकों में एक महिला और उनकी चार बेटियां शामिल थीं। यह परिवार आगरा का रहने वाला था, लेकिन शवों को संभल उनके ननिहाल लाया गया, जहां उनको सुपुर्दे खाक किया गया। लखनऊ के होटल में एक जनवरी को मृत पाए गए लोगों की पहचान आसमा (मां), आलिया (9), अक्शा (16), अल्फिशा (19), और रहीमीन (18) के रूप में हुई। जांच के दौरान पता चला कि हत्या का आरोप महिला के पति बदर और बेटे अरशद पर है। पुलिस ने बेटे अरशद को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि आरोपी पिता बदर अभी फरार है। महिला के पति बदर की संभल के सरायतरीन नेवदा में ससुराल है। शवों को ननिहाल सरायतरीन लाया गया, जहां सभी शवों को सुपुर्दे खाक किया गया। एक ही परिवार के पांच जनाजे देखकर हर आंख नम हो गई। मां और चार बेटियों को एक साथ दफन किया गया। मातम का दृश्य हर किसी को झकझोर देने वाला था। मृतकों के परिजनों ने सरकार से आरोपियों के लिए सख्त से सख्त सजा की मांग की है। उन्होंने कहा, हमारी बहन और बेटियां बेहद सीधी-सादी थीं। ऐसी क्रूरता क्यों और कैसे हुई, यह समझ से बाहर है। हम चाहते हैं कि दोषियों को फांसी की सजा दी जाए ताकि भविष्य में कोई ऐसी जघन्य  घटना न  करे।




और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال