लघु उद्योग भारती द्वारा आयोजित महाधिवेशन में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल ने किया प्रतिभाग
सुल्तानपुर। लघु उद्योग भारती उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित क्षेत्रीय अधिवेशन एवं उद्यमी महासम्मेलन मार्स ऑडिटोरियम इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान ,गोमती नगर, लखनऊ में आयोजित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में सुल्तानपुर जनपद से जिला संयोजक प्रवीन्द्र भालोटिया व महामंत्री अमर बहादुर सिंह के नेतृत्व में जिला कार्यकारिणी व अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के यशस्वी उपमुख्यमंत्री आदरणीय श्री बृजेश पाठक जी ,विशिष्ट अतिथि एमएसएमई खादी ग्राम उद्योग रेशम उत्पादन कपड़ा मंत्री माननीय राकेश सचान उत्तर प्रदेश सरकार की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के उदेश्यानुसार लघु उद्योग को बढावा देने हेतु सरकार द्वारा उद्दमी हित में किऐ जा रहे कार्यों की वृहद रूप से चर्चा की गई, एंव उद्योग स्थापित करने हेतु सरकारी नीतियों का सरलीकरण किए जाने पर विशेष चर्चा की गई।
उप मुख्यमंत्री महोदय को संगठन की तरफ से उद्योग स्थापित करने में आ रही समस्याओं के निराकरण हेतु पांच सूत्रीय ज्ञापन दिया गया, जिसका माननीय उप मुख्यमंत्री महोदय द्वारा त्वरित समाधान किये जाने हेतु आस्वस्त किया।
इस मौके पर श्री जी के सचान जी एवं लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा जी के साथ मंच पर उपस्थित राष्ट्रीय संगठन मंत्री आदरणीय श्री प्रकाश जी ,बोर्ड ऑफ़ रेवेनुए के अध्यक्ष IAS अनिल कुमार जी ,प्रदेश अध्यक्ष मकसूदन दादू जी ,प्रदेश महामंत्री भारत थरण जी और अवध संभाग की अध्यक्ष आदरणीया रिता मित्तल की गरिमामयी उपस्थिति रही।
उक्त कार्यक्रम में सुल्तानपुर जिले से लघु उद्योग भारती के जिला संयोजक श्री प्रवीन्द् भालोठिया, जिला महामंत्री अमर बहादुर सिंह, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश मंत्री हिमांशु मालवीय, जिलाध्यक्ष विजय प्रधान जी, वरिष्ठ जिला महामंत्री अंबरीश मिश्रा, जिला मंत्री चंद देव मिश्रा, नगर युवा अध्यक्ष आशुतोष झा, नगर युवा उपाध्यक्ष विक्रांत दुबे, आशुतोष श्रीवास्तव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार