मांधाता विकास खंड के टिकरी ग्राम सभा में अवैध कब्जे पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर
प्रतापगढ़। जिले के मांधाता ब्लॉक के टिकरी ग्राम सभा में गाटा संख्या 299 की लगभग ढाई बीघा जमीन पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया। जिला अधिकारी के निर्देश पर ग्राम प्रधान अनारकली पटेल वा प्रधान प्रतिनिधि चंद्रशेखर पटेल के नेतृत्व में इस जमीन पर बनाई गई अवैध बाउंड्री को ध्वस्त किया गया। इस कार्रवाई में मांधाता कोतवाली पुलिस sho सुभाष यादव मय हमराहियों के साथ प्रशासन, राजस्व विभाग के अधिकारी, तहसील सदर के अधिकारी, और अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
अवैध कब्जा हटाने की यह कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। ग्राम प्रधान अनारकली पटेल ने कहा कि यह कदम गांव के विकास और सरकारी जमीन के संरक्षण के लिए उठाया गया है। इस दौरान स्थानीय लोगों ने प्रशासन के इस कदम का समर्थन किया और अवैध कब्जों को रोकने के लिए प्रशासन से लगातार कार्रवाई की मांग की। प्रशासन ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी ऐसे मामलों पर कठोर कदम उठाए जाएंगे।
Tags
विविध समाचार