आबकारी टीम ने दबिश देकर पकड़ी अवैध शराब, मुकदमा दर्ज, मचा हड़कंप

आबकारी टीम ने दबिश देकर पकड़ी अवैध शराब, मुकदमा दर्ज, मचा हड़कंप

 केएमबी संवाददाता
लंभुआ, सुल्तानपुर। जिला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार तिवारी के पर्यवेक्षण में आबकारी निरीक्षक लंभुआ संजय कुमार श्रीवास्तव की टीम द्वारा गोपीनाथपुर, छतौना थाना चांदा में दबिश देकर लगभग बीस लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की और लगभग दो सौ किलोग्राम लहन नष्ट कराया तथा एक अभियोग आबकारी की सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किया गया। क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ईट भट्ठों, मैरिज लॉन तथा संदिग्ध ढाबों की चेकिंग की गई। ईंट भट्टों के मालिकों को इस बात के कड़े निर्देश दिए गये कि उनके यहां किसी भी प्रकार की अवैध शराब नहीं बननी चाहिए अन्यथा उनके खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जाएगी। इसके पश्चात टीम द्वारा लोगों से अपील की गयी कि वह किसी भी प्रकार से अवैध शराब का सेवन ना करें अन्यथा यह उनके लिए जानलेवा साबित हो सकती है। आबकारी ‌ टीम में आबकारी सिपाही शेष प्रताप सिंह, विजय बहादुर सरोज आदि मौजूद थे।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال