आरबी इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

आरबी इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
केएमबी जगन्नाथ मिश्रा
बलदीराय/सुल्तानपुर-।आर बी इंटरनेशनल स्कूल, देहली बाजार में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत आराध्या अग्रहरि, शगुन सिंह और प्रज्ञा शुक्ला द्वारा सरस्वती वंदना से हुई। विद्यालय के प्रबंधक जितेंद्र तिवारी और प्रधानाध्यापिका मीनाक्षी तिवारी ने सामूहिक रूप से ध्वजारोहण किया।
मुख्य अतिथि समाजसेवी दीपक तिवारी ने माँ सरस्वती के चित्र पर धूप-दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने डांस, लोकगीत, और नारी शिक्षा प्रेरणा पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया। छोटे छोटे बच्चों ने पर्यावरण बचाने हेतु "धरती माँ" का रोल प्ले किया और "वतन के रखवाले" नामक नाटक के माध्यम से शहीदों की महत्ता को दर्शाया। छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत "सलाम उन शहीदों को" प्रस्तुत कर सभी को भावुक कर दिया। इस अवसर पर विशाल शुक्ला, हर्ष नारायण शुक्ला, मोहम्मद ईशा, कन्हैया यादव, अजय शुक्ला, राजेश तिवारी (प्रधान समरथपुर), भाजपा नेता नरेंद्र अग्रहरि, राजकरन शुक्ला, सत्येंद्र प्रताप सिंह, यमुना प्रसाद तिवारी, निखिल सिंह, रुचि सिंह, सरिता तिवारी, अंजू तिवारी, पूजा पांडे सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال