राम धुन गाते म0प्र0 से पदयात्रा करते हुए श्रद्धालु पहुंचे सुल्तानपुर सीताकुंड धाम

राम धुन गाते म0प्र0 से पदयात्रा करते हुए श्रद्धालु पहुंचे सुल्तानपुर सीताकुंड धाम
सुल्तानपुर। कहते हैं आस्था अटूट,अटल,आत्मिक होती है, यह मन की ऐसी भावना है जिसे परिभाषित नहीं किया जा सकता और ये जिसके साथ जुड़ जाती है उसी में विद्यमान हो जाती है, ऐसा ही आस्था का सैलाब इस वक्त प्रयागराज,काशी और अयोध्या में दिख रहा है,दूरस्थ प्रदेशों से करोड़ों की संख्या में लोग वाहनों से,पैदल,दौड़ते,दंडवत करते चले आ रहे हैं।
 ऐसा ही एक 48 सदस्यीय श्रद्धालुओं का दल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से राम धुन गाते पदयात्रा करते हुए प्रयागराज व काशी दर्शन के उपरांत अयोध्या धाम के दर्शन को जाते हुये सुल्तानपुर नगर स्थित सीता कुंड धाम पहुंचा जहां गोमती मित्र मंडल परिवार ने प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन के नेतृत्व में उनकी अगवानी की और पूरे सम्मान के साथ धाम पर विश्राम व जलपान आदि की व्यवस्था करवाई,,सभी श्रद्धालुओं ने गोमती मित्र मंडल परिवार की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसा सम्मान हमें कहीं नहीं प्राप्त हुआ,,यहां से यह दल अयोध्या धाम के लिए रवाना हो गया,प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह,राजेश पाठक,राकेश सिंह दद्दू,आलोक तिवारी,राजेंद्र शर्मा,अनुज प्रताप सिंह,विकास शर्मा,अर्जुन यादव,अभय मिश्रा आदि लगातार उनकी सेवा में लगे रहे।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال