1041वें यौमे विलादत गाज़ी मियां के मौके पर दूर दराज से चादर गागर लेकर आस्ताने मसूद पर पहुंचे अकीददमंद

1041वें यौमे विलादत गाज़ी मियां के मौके पर दूर दराज से चादर गागर लेकर आस्ताने मसूद पर पहुंचे अकीददमंद
केएमबी संवाददाता
बहराइच। शहर में स्थित विश्व प्रसिद्ध दरगाह हज़रत सैय्यद सालार मसूद गाज़ी रह अलै के आस्ताने पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गाज़ी मियां के यौमे विलादत (रोशनी) के मौके पर दरगाह परिसर पहुंचे कई हजार जायरीनों वह इलाकाई लोगों द्वारा चादर वह गागर के साथ फल फूल की डालियां झाकियां पेश की कर अपनी मुरादें दर ए गाज़ी के सदके मांगी गई। परंपराओं मान्यताओं के अनुसार हर वर्ष गाज़ी मियां के चाहने वाले मुख्य मेलों के अलावा भी कई प्रोग्राम मानते है जिसमें यौमे पैदाइश भी अहम है। इस मौके पर नजदीकी जनपदों से भी गाज़ी मियां के चाहने वाले पहुंचते है दरगाह शरीफ,सुरक्षा हेतु पुलिस बल तैनात रहा।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال