महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार चालक को नींद आने से कार खड्ड में गिरी, बस्ती के 5 तीर्थयात्री घायल

महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार चालक को नींद आने से कार खड्ड में गिरी, बस्ती के 5 तीर्थयात्री घायल
केएमबी संवाददाता
सुलतानपुर में एक गंभीर सड़क दुर्घटना में कुंभ मेला से लौट रहे पांच तीर्थयात्री घायल हो गए। सोमवार को धनपतगंज थाना क्षेत्र के मांयग रोड पर मझवारा के पास यह हादसा उस समय हुआ जब चालक को नींद आ गई और कार असंतुलित होकर सड़क किनारे खड्ड में जा गिरी। दुर्घटना में बस्ती जनपद के परसरामपुर निवासी राम सुमिरन, खुशी, सावित्री देवी, प्रवेश यादव और अमरनाथ गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता से सभी घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनपतगंज पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार, प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर जाम की स्थिति के कारण यात्री कटका बाजार से मांयग डायवर्जन रोड का प्रयोग कर रहे थे। सीएचसी धनपतगंज के प्रभारी डॉ. अरुणेश ने बताया कि सभी घायलों का समुचित इलाज किया गया है और वर्तमान में सभी की स्थिति खतरे से बाहर है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال