आगामी 7 फरवरी से 25 फरवरी तक होगा अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को निःशुल्क राशन वितरण

आगामी 7 फरवरी से 25 फरवरी तक होगा अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को निःशुल्क राशन वितरण
सुल्तानपुर। जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश कुमार मौर्य ने बताया कि जनपद सुलतानपुर में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत माह फरवरी 2025 के सापेक्ष आबंटित खाद्यान्न का अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी योजना के राशन कार्ड धारको में निःशुल्क गेहूँ व चावल का वितरण दिनांक 07 फरवरी 2025 से 25 फरवरी 2025 के मध्य होगा, जिसके अन्तर्गत अन्त्योदय राशन कार्ड धारको को 17 किग्रा0 गेहूँ व 18 किग्रा० चावल (कुल 35 किग्रा० निःशुल्क) प्रति कार्ड तथा पात्र गृहस्थी कार्ड धारको को उनके कार्ड से सम्बद्ध प्रत्येक यूनिट पर 2.30 किग्रा0 गेहूँ व 2.70 किग्रा० चावल (कुल 05 किग्रा० प्रति यूनिट निःशुल्क) दर से खाद्यान्न वितरण ई-वेइंग लिंक्ड ई-पॉस मशीन से होगा। निःशुल्क खाद्यान्न के वितरण की अन्तिम तिथि दिनांक 25 फरवरी 2025 है। जिस दिन आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से आवश्यक वस्तुओ को प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं हेतु मोबाइल ओ.टी.पी. वेरीफिकेशन के माध्यम से नियमानुसार वितरण सम्पन्न किया जा सकेगा। उपरोक्त के क्रम में जनपद के समस्त उचित दर विक्रेताओ को निर्देशित किया जाता है कि उक्त वितरण तिथियों में शासन की मंशा के अनुरुप नोडल / पर्यवेक्षक अधिकारियो की उपस्थिति में उचित दर दुकान से सम्बद्ध समस्त अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी योजना के राशन कार्ड धारको को निर्धारित अनुमन्य मात्रा में गेहूँ व चावल का निःशुल्क वितरण ई-वेइंग लिंक्ड ई-पॉस मशीन से नियमानुसार किया जाएगा।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال