सिवनी जिले के घंसौर के मेहता ग्राम में जमीनी विवाद में दो पक्षियों में चटकी लाठियां, 8 पर केस दर्ज
सिवनी के घंसौर में मेहता ग्राम में जमीनी विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। यादव परिवार और शिवहरे परिवार के बीच शनिवार शाम 4 से 5 बजे की बीच जमकर लाठियां चलीं। जिसमें यादव परिवार की महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना का वीडियो भी सामने आया है। घंसौर थाना प्रभारी डोमन सिंह मरावी के अनुसार, दोनों परिवारों के घर पास-पास हैं। इनके घर के पीछे कुछ खाली जगह पड़ी है। जो रोड से लगी हुई है। इसी जगह को लेकर आज दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट शुरू हो गई। दोनों परिवार उक्त जमीन पर अपना-अपना कब्जा बताते है।
मामले में यादव परिवार से शिववती बाई यादव (40), पतिराम यादव (45) और राजेश यादव (19) पर केस दर्ज किया गया है। वहीं शिवहरे परिवार से जगदीश, अंकित, संदीप, पीयूष और पारस शिवहरे पर केस दर्ज किया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Tags
अपराध समाचार