बीती शाम पिछले 9 दिन से लापता बच्ची का नाले में मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम
लखनऊ। दुबग्गा से 9 दिन पहले लापता बच्ची का शव सैरपुर के नाले में मिला। परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। 27 जनवरी को दुबग्गा-हरदोई रोड पर प्रदर्शन भी किया था। ग्रामीणों ने शव देखा तो पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने मौक पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। परिजनों को बुलाकर शव की शिनाख्त कराई। अनहोनी के बाद बच्ची की हत्या की आशंका जताई जा रही है। दुबग्गा इलाके की रहने वाली 8 वर्षीय बच्ची एक स्कूल में कक्षा 3 में पढ़ती थी। परिजनों के अनुसार 23 जनवरी की शाम को वह अपने घर से सब्जी बेचने बाजार के लिए निकली थी। इसके बाद लौटी नहीं, परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चल पा रहा था। परिवार के लोगों ने 24 जनवरी को गुमशुदगी दर्ज कराई।
पुलिस बच्ची की तलाश कर रही थी। इस बीच एक फरवरी को बच्ची का शव सैरपुर के नाले में मिला। शाम करीब 5 बजे सैरपुर थाना पुलिस को स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने शव निकलवाया। इसके बाद परिवार को बुलाकर शव की पहचान कराई। डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि दुबग्गा इलाके के रहने वाले युवक ने सूचना देकर बताया था कि उनकी 8 वर्षीय बेटी लापता हो गई है। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर छानबीन की गई थी संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। टीमें बच्ची को तलाश रहीं थीं। उसका शव नाले में मिला. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस जांच कर रही है, जल्द खुलासा किया जाएगा।
Tags
अपराध समाचार