महाशिवरात्रि पर बाबा जंगली नाथ पर उमड़ी भीड़, वलीपुर पुलिस चौकी प्रभारी श्रद्धालुओं की सेवा में रहे मुस्तैद
केएमबी जगन्नाथ मिश्रा
सुलतानपुर। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर जिलेभर के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। बल्दीराय तहसील क्षेत्र में भी भक्तों का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मंदिर प्रबंधन से बातचीत कर सुरक्षा, साफ-सफाई और भक्तों की सुविधाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि जलाभिषेक और दर्शन के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और मंदिर परिसर में शांति व्यवस्था बनी रहे।
Tags
विविध समाचार