सुपरमार्केट स्थित ओम टेलीकॉम में दिनदहाड़े अज्ञात चोर ने दिया चोरी की घटना को अंजाम
सुल्तानपुर। जिले की व्यस्ततम सुपर मार्केट में ओम टेलीकॉम के नाम से मोबाइल की दुकान से आज 21 फरवरी 2025 की सुबह 7:25 पर एक अज्ञात चोर द्वारा दुकान के काउंटर का लॉक तोड़कर ग्राहकों के रखे हुए 15 से 20 स्मार्टफोन, लगभग 250 स्मार्टफोन की कवर, एक मयूर जग, एक पानी वाला जार, कवर हैंगर, लगभग 15 टेंपर्ड ग्लास व 60 से 70 स्मार्टफोन के मोबाइल डिस्प्ले चोरी कर लिया। दुकान के मालिक संदीप यादव जब सुबह 10:00 बजे दुकान खोलने गये तो दुकान से चोरी की घटना को देखकर उसके होश उड़ गए। पीड़ित संदीप की दुकान में घटी चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है। पीड़ित ने बताया की चोरी की घटना का आइजीआरएस कर दिया हूं और नगर कोतवाली में चोरी की तहरीर देने जा रहा हूं। सुपरमार्केट जैसे व्यस्ततम इलाके में जब दिन दहाड़े चोरी की घटना घटित हो जा रही है तो दूर दराज क्षेत्रों का कहना ही क्या है? चोर इतना निडर कि वह पुलिस के अस्तित्व को चुनौती देते हुए दिन दहाड़े बिना किसी भय के घटना को अंजाम देकर आराम से सामान को भरकर लेकर चला गया। अब देखना है कि पुलिस पीड़ित संदीप की एफआईआर दर्ज कर चोर के खिलाफ कार्रवाई कर पीड़ित का सामान बरामद कराकर उसे न्याय दिला पाती है अथवा नहीं बड़ा सवाल है?
Tags
अपराध समाचार