बसंत पंचमी पर ग्राम कुंडई में धूमधाम से मनाई राजा भोज जयंती, कुंडई में निकाली गई भव्य शोभायात्रा

बसंत पंचमी पर ग्राम कुंडई में धूमधाम से मनाई राजा भोज जयंती, कुंडई में निकाली गई भव्य शोभायात्रा

केएमबी श्रावण कामड़े

बिछुआ। क्षत्रिय पवार समाज संगठन बिछुआ के तत्वाधान में रविवार को ग्राम कुंडई में बसंत पंचमी के पावन पर्व पर राजा भोज जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर नगर सहित खमारपानी और कुंडई में विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में मुख्य रूप से महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया‌‌। राजा भोज जयंती समारोह में मुख्य रूप से गढ़कालिका पूजन, सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, विकासखंड इकाई प्रतिवेदन वाचन, राजा भोज का जीवन‌ परिचय, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं‌ भोजन प्रसादी के बाद समारोह संपन्न हुआ। जिसमें राजा भोज की संस्कृति, हमारे धर्म एवं राष्ट्र के गौरव की झलक दिखाई दी। शोभा यात्रा में रथ पर सवार परमार वंशज के कुल भूषण राजा भोज की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। शोभा यात्रा बिछुआ नगर से होते हुए खमारपानी से कुंडई पहुंची। मुख्य समारोह में राजा भोज को याद करते हुए अतिथियों ने कहा कि वे अपने समय के सर्वश्रेष्ठ सम्राट थे, विलक्षण योद्धा थे, अद्भुत पराक्रमी तथा कुशल प्रशासक थे। वे एक ऐसे सम्राट हैं जो अपने अद्भुत कृत्यों के कारण ऐतिहासिक होते हुए भी पौराणिक हो गए। वर्ष 2026 में यह भव्य आयोजन ग्राम खमारपानी में आयोजित किया जाएगा‌। इस भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्रिजेश मुन्ना पवार जिला अध्यक्ष पवार‌ समाज संगठन छिंदवाड़ा, तहसीलदार अमित रिनाहते, नगर परिषद अध्यक्ष रामचंद्र बोबड़े, पूर्व भाजपा अध्यक्ष गोलू नागरे, भाजपा मंडल अध्यक्ष शैलेश चोपड़े, देवानंद नागरे, नारायण पवार, रमेश पराड़कर, जपं उपाध्यक्ष निरंकुश नागरे, संपत खापरे, नामदेव बुवारे, संजय सरोदे, राजेश सरोदे, पिंटू छेरके, कृष्णा पवार, जगदीश गोहटे, गोकल पाठे, बापूराव पाठे, सुरेन्द्र चौधरी, वरिष्ठ वकील महिपाल चोपड़े, दीपक डिगरसे, श्रीमति दीपिका चोपड़े, श्रीमति पूरभा पवार, श्रीमति मालती टेभरे, अरूण चौधरी, देवमन बुआड़े सहित राजा भोज जयंती विकासखंड बिछुआ, आयोजन समिति कुंडई, सावजपानी, थुयेपानी, मोहगांव, खमारपानी, गढ़ेवानी इकाई सहित सभी इकाइयां के लोग उपस्थित रहें। कार्यक्रम के समापन अवसर पर अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन देवानंद पवार और शंकर खापरे ने किया।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال