भैंस चोरी करते चोरों को पिकअप सहित ग्रामीणों ने पकड़ा, किया पुलिस के हवाले तो पुलिस जानकारी होने से कर रही इनकार
केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। मामला थाना क्षेत्र दोस्तपुर व अखंड नगर से जुड़ा हुआ है। जहां पर एक सप्ताह पूर्व में रात में चोरों ने एक ही परिवार के दो भैंसें खोल लें गये थे। दोबारा घटना को अंजाम देने आये दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पकड़ने के बाद डायल 112 पर सूचना दिया। सूचना पर पहुंची दोस्तपुर पुलिस को न सौंपते हुए थाना अखण्ड नगर में ग्राम प्रधान पति अबुलैश व ग्रामीणो ने थाने में लें जाकर थानाध्यक्ष को सुपुर्द कर दिया। पकड़े गये युवकों की पहचान जाकिर व खुर्शीद मिल्कीपुर अयोध्या पिकप से मसुरन थाना क्षेत्र अखण्ड नगर में रात में भैंस खोलने आए थे और पिकप गाड़ी संख्या यूपी-42 डीटी-2597 पकड़ी गई है। ग्रामीणों में भैंस खोलने वाले चोरों के खिलाफ आक्रोश है। रामतीरथ गुप्ता पुत्र बची ग्राम गोल्हनपारा थाना दोस्तपुर एक भैंस, रामानंद पुत्र राम लौवट ग्राम बालचन्द पट्टी 2भैसं थाना क्षेत्र अखण्ड नगर, चोरी कर ले गए है। स्थानीय लोगों ने पकड़ और पुलिस को सूचना दिया। वहीं पूर्व की घटना को पुलिस ने गंभीरता पूर्वक नहीं लिया गया। ग्रामीणों की मांग है कि जो हमारी भैंसे चोरी हुई है उसे वापस कराया जाए और चोरों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। प्रकरण को लेकर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण अखंड नगर थाने पर अपनी मांग को लेकर मौजूद हैं। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष से वार्ता की गई तो उन्होंने कहा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर डायवर्सन ड्यूटी में हूं, मुझे इस संबंध में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। वहीं दूसरी तरफ पीड़ित अखिलेश व ग्राम प्रधान से बात की गई तो उन्होंने बताया इस घटना के संबंध में थानाध्यक्ष को रात में ही पूरे प्रकरण से अवगत करा दिया गया था और थानाध्यक्ष द्वारा कांस्टेबल भेज कर दो आरोपियों को थाने पर लाया गया लेकिन पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज करने से दूर भाग रही है। ग्राम प्रधान ने यह भी बताया यदि थाने पर मुकदमा पंजीकृत नहीं किया जाएगा तो हम और हमारे ग्रामवासी पुलिस अधीक्षक से मिलकर मामले की शिकायत करेंगे।
Tags
अपराध समाचार