कोतवाली नगर पुलिस ने अवैध स्मैक के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय
सुल्तानपुर। पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में जनपद सुलतानपुर पुलिस द्वारा वांछित/वारंटी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 02.02.2025 को चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण 1.अकबर पुत्र शमशुद्दीन उम्र करीब 32 वर्ष निवासी ब्लाक नं0 09 काशीराम कालोनी अमहट थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर 2. मुकेश मौर्या पुत्र बैजनाथ मौर्या उम्र करीब 29 वर्ष निवासी अमहट पार्क के सामने वहद् मोहल्ला अमहट थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर को अवैध स्मैक 110.80 ग्राम (अभियुक्त अकबर के पास से 53.37 ग्राम स्मैक व अभियुक्त मुकेश मौर्या के पास से 57.43 ग्राम स्मैक) के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर में मु0अ0सं0 0085/2025 धारा 8/21 NDPS ACT पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त को मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उ0नि0 संतोष पाल सिंह, हे0का0 अभिषेक मिश्रा, हे0का0 ऋषिराज सिंह शामिल रहे।
Tags
अपराध समाचार