विकासखंड बिछुआ के डिवाइन पब्लिक स्कूल खमारपानी में हुआ वार्षिक स्नेह सम्मेलन का आयोजन
छिंदवाड़ा। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजन के साथ किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन मध्य प्रदेश शासन द्वारा सम्मानित हास्य कवि एवं गायक श्री मनीष तारण, जयकुमार जावरा एवं प्रवीण जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चौरई विधान सभा क्षेत्र के लाडले विधायक माननीय श्री सुजीत सिंह चौधरी ने पालकों को बताया कि स्कूल का मुख्य उद्देश्य पैसा कमाना नहीं बल्कि अपने आसपास के क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा प्रदान करना ताकि हमारा बच्चा पढ़ लिखकर आगे बढ़े। तथा नशा से समाज में फैल रहे व्यसन को दूर करने के लिए कहा ताकि आने वाली पीढ़ी इससे दूर हो सके। कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र रहे झांसी की रानी, मेरे घर राम आए हैं, नशा मुक्ति नाटक, श्रीकृष्ण सुदामा झांकी, सर्जिकल स्ट्राइक, वृद्धाश्रम नाटक, आर्मी एक्ट, कल्चरल डांस, देशभक्ति डांस आदि तथा हास्य कवि मनीष जैन के द्वारा मार्मिक गीत एवम् हास्य कविता की बौछार कर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। संचालक श्री सुदामा गाडरे ने शाला की कार्ययोजना के बारे में बताया था तथा अंत में आभार प्रकट कर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री पृथ्वीराज सिंह ठाकुर, सरपंच महोदया श्रीमती अर्चना परतेती, सुरेश साहू, ललित डोंगरे, बंशी उईके, प्राचार्या श्रीमति सुनीता गाडरे शिक्षक राहुल साहू, श्याम गाडरे, राजकुमारी उईके, आरती गिरहारे, चंद्रकला डोंगरे, पारा उईके, अंजना ताराम, पालकगण एवं समस्त छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए।
Tags
शिक्षा समाचार