गोसाईगंज थाना क्षेत्र के दर्जीपुर में दीवाल ढहने से एक बच्चे की मौत तो चार घायल

गोसाईगंज थाना क्षेत्र के दर्जीपुर में दीवाल ढहने से एक बच्चे की मौत तो चार घायल
सुल्तानपुर। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा दर्जीपुर में दीवाल गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई तो वहीं चार बच्चे घायल हो गए। थानाध्यक्ष गोसाईगंज ने बताया कि एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई और चार घायल है, जिनका मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर भेजा गया है।
घायल - 1-मो.जहा पिता मुन्ना 5 वर्ष 
गांव दर्जीपुर थाना गोसाईगंज

2- साहनुद पुत्र सुद्दू 8 वर्ष 

3-अरिज पुत्र वारिस पुत्र 5 वर्ष

4-असरफ पुत्र अख्तर अली 5 वर्ष 

5-आलिम पुत्र आरिफ 4 वर्ष

6-वारिस पुत्र रफीक उम्र 32 वर्ष 

सभी घायल गांव दर्जीपुर थाना गोसाईगंज के निवासी है

घायल 2 बच्चे किया हालत गंभीर देखते हुए डाक्टर ने लखनऊ रेफर किया

 मृतक बच्चे का नाम और पिता का नाम जल्द अपडेट किया जायेगा।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

نموذج الاتصال