छुटपुट वारदात के बावजूद सुल्तानपुर पुलिस का श्रद्धालुओ के लिये प्रयास रहा सराहनीय
केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। पिछले 13 जनवरी से चल रहा महाकुंभ मेला अब समापन की ओर बढ़ रहा है। इस दौरान 60 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाई, साथ ही बाहर प्रदेशों से आए हुए श्रद्धालुओ ने अयोध्या और काशी में दर्शन कर अपने जीवन को धन्य किया। इस दौरान जिला प्रशासन विशेष कर पुलिस प्रशासन का श्रद्धालुओं के प्रति सहयोग सराहनीय रहा। छोटी मोटी घटनाओं को अगर छोड़ दिया जाए तो सुल्तानपुर पुलिस का श्रद्धालुओं के प्रति सहयोग सराहनीय रहा।महाकुंभ मेले में लगातार सुल्तानपुर पुलिस सड़कों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रही। चाहे प्रयागराज की तरफ जाने वाले श्रद्धालु रहे हो या प्रयागराज से अयोध्या की तरफ जाने वाले रहे हो, पुलिस मुस्तैदी से सजग रहकर श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान रखा। बताते चले की 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ मेले में उमड़े जन सैलाब के कारण जनपद में लगातार जाम की समस्या से जहां एक तरफ सड़के खचाखच भरी नजर आ रही है तो वही सुल्तानपुर पुलिस रातों दिन सड़कों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था करती नजर आई। जनपद में पुलिस अधीक्षक से लेकर तमाम पुलिस के छोटे बड़े अधिकारी श्रद्धालुओं के लिए रात दिन कड़ी मेहनत कर रहे हैं। मालूम हो कि महाकुंभ का अंतिम स्नान महाशिवरात्रि आगामी 26 फरवरी को है, इसी के साथ महाकुंभ का समापन हो जाएगा।
Tags
विविध समाचार