कौन बनेगा दिल्ली का मुख्यमंत्री?? किसके सर बनेगा दिल्ली का ताज??

कौन बनेगा दिल्ली का मुख्यमंत्री?? किसके सर बनेगा दिल्ली का ताज??
दिल्ली में बीजेपी के लिए सीएम का चुनाव करना बहुत कठिन होने वाला है। बीजेपी को एक ऐसी शख्सियत का चुनाव करना है जो सबको साथ लेकर चल सके और इतना तेज तर्रार हो कि दिल्ली में ठप पड़ चुके विकास कार्यों, साफ सफाई आदि में तुरंत बदलाव ला सके वो भी 'लो प्रोफाइल' रहकर।
दिल्ली में बीजेपी जीत रही तो सवाल उठना लाजमी है कि BJP सीएम बनाएगी? भारतीय जनता पार्टी में सीएम का पद किसे मिलने वाला है इस पर केवल अटकलें ही लगाईं जा सकती हैं लेकिन रविकिशन के इस बात में दम है कि दिल्ली में कोई 'अद्भुत व्यक्ति' ही सीएम बनेगा। जिस तरह की परिस्थितियां दिल्ली में बन रही हैं, उसके चलते बीजेपी को बहुत सोच समझकर फैसला करना है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال