बीती रात महाकुंभ जा रही श्रद्धालुओं की स्कार्पियो पलटी, तीन महिला श्रद्धालु की हालत नाजुक, एम्स रेफर

बीती रात महाकुंभ जा रही श्रद्धालुओं की स्कार्पियो बेकाबू होकर पलटी, तीन महिला श्रद्धालु की हालत नाजुक
केएमबी कुंदन पटेल
अयोध्या से महाकुंभ जा रही श्रद्धालुओं की स्कार्पियो बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे के बाद कार सवार श्रद्धालुओं की चीख पुकार मच गई। घटनास्थल पर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से श्रद्धालुओं को कार से बाहर निकालकर मेडिकल कॉलेज भिजवाया। तीन महिला श्रद्धालुओं की नाजुक होने पर एम्स रायबरेली रेफर कर दिया गया। कोलकता के रहने वाले किशोरी लाल अग्रवाल, कमला, रेनू अग्रवाल, माला देवी, मंजू देवी, कविता सचान एक साथ ट्रेन से खाटू श्याम दर्शन के लिए जयपुर गए थे। दर्शन पूजन करने के बाद वह परिजनों के साथ ट्रेन से अयोध्या पहुंचे। भगवान रामलला और हनुमान गढ़ी दर्शन के बाद मंगलवार की शाम स्कार्पियो रिजर्व कर महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज रवाना हुए। देल्हूपुर के समीप चालक को नींद की झपकी आने से कार अनियंत्रित होकर दीवार से टकराते हुए गड्ढे में पलट गई। हादसे के बाद कार सवार श्रद्धालु चीखने-चिल्लाने लगे। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकाला।
घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया। कविता, मंजू और रेनू की हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद एम्स रायबरेली रवाना कर दिया। कार सवार दो पुरुष को मामूली चोटें आई थी। वह रेफर मरीजों के साथ एम्स रायबरेली चले गए।
कमला ने चालक पर लगाया लापरवाही का आरोप
सड़क हादसे में घायल महिला श्रद्धालु कमला का आरोप है कि चालक अयोध्या से ही कार सही नहीं चला रहा था। बार-बार उसे सही ढंग से कार चलाने के लिए आगाह किया जा रहा था। बावजूद इसके वह कार सही से नहीं चला रहा था। नींद आने की जानकारी भी कार चालक ने नहीं दी। इसी वजह से रास्ते में हादसा हो गया।
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन पूर्वी उत्तर के प्रदेश अध्यक्ष सुनील गोयल हादसे के बाद कार्यकर्ताओं के साथ घटनास्थल पहुंचे। घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया। रेफर मरीजों को रायबरेली जाने का प्रबंध किया। टीम के विपिन अग्रवाल, अशोक अग्रवाल आदि लोग सेवा कार्य में जुटे रहे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال