मोटापा कम करने के लिए ऑनलाइन दवा मंगाकर खाने से हो गई मौत, सोशल साइट देख कोई भी दवा बगैर चिकित्सक की सलाह से न लें

मोटापा कम करने के लिए ऑनलाइन दवा मंगाकर खाने से हो गई मौत, सोशल साइट देख कोई भी दवा बगैर चिकित्सक की सलाह से न लें
वागपत। वजन कम करने की चाहत में अगर आप दवाई खाते हैं तो उससे जान भी जा सकती हैं। बागपत की माता कालोनी के रहने वाले किसान मजदूर संगठन के जिला उपाध्यक्ष फुरकान पहलवान (40) के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। वजन कम करने को सोशल साइट पर विज्ञापन देखकर ऑनलाइन दवा मंगवाई। उस दवा को खाने से किडनी खराब हो गई और रविवार को उनकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फुरकान का वजन बढ़ने लगा था और पेट बाहर निकलने लगा। मोटापे से परेशान होकर उन्होंने सोशल साइट पर वजन कम करने की दवाई का विज्ञापन देखा। उस दवाई को छह महीने पहले ऑनलाइन मंगवा भी लिया। दवाई करीब एक महीने तक खाने के बाद वजन तेजी से कम होने लगा, मगर शरीर पर इसका प्रतिकूल प्रभाव दिखाई दिया। उनके पेट में दर्द हुआ तो परिवार वालों ने दवाई दिलवाई। उससे आराम नहीं मिला तो दिल्ली के एम्स में लेकर पहुंचे। जांच करने पर चिकित्सकों ने उन्हें बताया कि उन्होंने कोई गलत दवाइयां खाई हैं। इसके बाद फुरकान ने वजन कम करने को ऑनलाइन दवाई मंगवाकर खाने की बात बताई तो चिकित्सकों ने कहा कि उसी दवाई से उनकी किडनी खराब हुई है। पिछले कई महीने से फुरकान का उपचार चल रहा था, मगर हालत में सुधार नहीं हुआ। डायलिसिस भी शुरू कराई तो उससे भी फायदा नहीं हुआ। रविवार को फुरकान की मौत हो गई। ध्यान रहे की सोशल मीडिया पर लुभावने विज्ञापन देखकर कभी दवाई नहीं लेनी चाहिए। पहले चिकित्सक से सलाह लेनी चाहिए और उसके बाद ही कोई दवाई खानी चाहिए। कहते हैं कि दवाइयों से वजन नहीं घटता है। खानपान में सुधार और व्यायाम करने से वजन कम किया जा सकता है। उनके अनुसार ऐसा हो सकता है कि वह दवाई खाने से फुरकान को थायराइड हो गया और वह वजन तेजी से कम होने पर दवाई को ज्यादा लेता रहा। इससे किडनी में दिक्कत हो गई। इसलिए इस तरह से बिना चिकित्सक की सलाह के दवाई न लें।
 

और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال