एंटी करप्शन टीम अयोध्या ने हैदरगढ़ सीओ के पेशकार व चौकीदार को रिश्वत लेते दबोचा

एंटी करप्शन टीम अयोध्या ने हैदरगढ़ सीओ के पेशकार व चौकीदार को रिश्वत लेते दबोचा

केएमबी ब्यूरो रामशरण
हैदरगढ़/बाराबंकी। अयोध्या की एंटी करप्शन टीम में ट्रैप टीम प्रभारी अनुराधा सिंह ने गुरुवार की दोपहर क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ कार्यालय में छापा मारा। यहां पर तैनात पेशकार अशोक कुमार पांडेय निवासी ग्राम हम्जाबाद थाना जयसिंहपुर जिला सुल्तानपुर 30 हजार रुपये रिश्वत लेते धरे गए, इनके पास से पूरी रकम बरामद हुई। उनके साथ मोहल्ला ठठराही के चौकीदार रामकुमार पुत्र मंगली रावत निवासी मोहल्ला पूरे मित्तई कोतवाली हैदरगढ़ भी मौजूद था। टीम ने पेशकार व चौकीदार को रुपये सहित हिरासत में ले लिया। यहां से दोनों को लेकर टीम अन्यत्र चली गई। सूत्रों के अनुसार टीम की पूंछतांछ में दोनों ने टीम के सामने पूरी बात बताई। इसके बाद टीम प्रभारी की तहरीर पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पता चला कि रिश्वत के 30 हजार रुपये मुकदमे में से नाम निकालने के नाम पर रवि चंद्र पुत्र रामचंद्र निवासी ग्राम भिखारी खेड़ा मजरे सहबर कोतवाली हैदरगढ़ से लिए गए थे।


और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

نموذج الاتصال