महाकुंभ में दो जगह लगी आग, पुलिस लाइन कैंप में दो टेंट कॉटेज पूरी तरह जलकर राख

महाकुंभ में दो जगह लगी आग, पुलिस लाइन कैंप में दो टेंट कॉटेज पूरी तरह जलकर राख
प्रयागराज महाकुंभ में गुरुवार को 2 जगहों पर आग लग गई। पुलिस लाइन कैंप में 2 टेंट कॉटेज पूरी तरह जल गए। दूसरी आग हरीशचंद्र मार्ग सेक्टर-18 में बाबा त्रिलोचन दास की खाली पड़ी झोपड़ी में लगी। दोनों घटनाओं में कोई जनहानि नहीं हुई। एक्टर विवेक ओबेरॉय परिवार के साथ महाकुंभ पहुंचे। एक्टर विक्की कौशल भी पहुंचे। बोट की सवारी की, संगम में डुबकी लगाई। विक्की कौशल ने कहा- महाकुंभ आकर बहुत अच्छा लग रहा है। बहुत समय से इंतजार कर रहा था। खुद को बहुत भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। कांग्रेस नेता सचिन पायलट भी महाकुंभ पहुंचे और डुबकी लगाई। वहीं, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय अपनी कैबिनेट के साथ पहुंचे। सीएम ने राज्यपाल रामेन डेका, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह और अपने सभी विधायकों के साथ संगम में डुबकी लगाई। गुरुवार को महाकुंभ में रोज की तुलना में कम भीड़ है। इसलिए ट्रैफिक प्लान बदला गया है। श्रद्धालुओं को ज्यादा पैदल न चलना पड़े, इसलिए ई-रिक्शा और ऑटो को मेले की एंट्री गेट तक आ रहे हैं।
आज महाकुंभ का 32वां दिन है। शाम 6 बजे तक 73.06 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। 13 जनवरी से अब तक 49 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال