CBSE Board की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू

CBSE Board की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज (15 फरवरी) से शुरू हो गई हैं। परीक्षा केंद्रों पर छात्रों का उत्साह देखने को मिल रहा है। सीबीएसई बोर्ड के परीक्षार्थियों ने बताया कि वे पूरी तैयारी के साथ परीक्षा देने आए हैं, और स्कूल में भी उन्हें अच्छी तरह से पढ़ाया गया है। छात्रों ने तैयारी करने पर भरोसा जताया और कहा कि वे सभी विषयों में भी अच्छे अंक प्राप्त करेंगे। आज परीक्षा के प्रथम दिन पर हजारों छात्र परीक्षा में शामिल होने के लिए एग्जाम सेंटर पर पहुंच हैं। इस दौरान कई छात्र अपने माता-पिता के साथ परीक्षा केंद्र तक पहुंचे, जिनके चेहरे पर थोड़ी घबराहट के साथ-साथ आत्मविश्वास भी था। पेरेंट्स भी अपने बच्चों को परीक्षा के लिए भेजते समय बहुत खुश दिखाई दिए। कई माता-पिता ने बच्चों को टीका चंदन लगा कर और मिठाई खिलाकर परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया।


और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال