महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के दृष्टिगत DM ने DRM को लिखा पत्र, संगम रेलवे स्टेशन अब 28 फरवरी तक बंद

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के दृष्टिगत DM ने DRM को लिखा पत्र, संगम रेलवे स्टेशन अब 28 फरवरी तक बंद
प्रयागराज महाकुंभ में भारी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन (दारागंज) को अब 28 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। अगर भीड़ इसी तरह रही तो प्रयागराज संगम स्टेशन को आगे भी बंद रखा जा सकता है। इस बाबत डीएम ने मंडल रेल प्रबंधक को एक पत्र लिखा है। स्टेशन पर तैनात आरपीएफ और जीआरपी जवानों से भी अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है। डीएम के द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है कि महाकुंभ-2025 में अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है, ऐसे में उनके सुगम, सुरक्षित और सुव्यवस्थित आवागमन हेतु 17 फरवरी से 28 फरवरी 2025 तक दारागंज से रेल यात्रियों का आवागमन बंद किया जाना आवश्यक है। प्रयागराज में भारी भीड़ को लेकर को लेकर प्रयागराज डीएम रविन्द्र कुमार मांदड़ ने मंडल रेल प्रबंधक से अनुरोध किया है कि उपरोक्त तारीख तक दारागंज रेलवे स्टेशन को यात्रियों के आने-जाने के लिए बंद रखा जाए। विदित रहे कि महाकुंभ क्षेत्र के दारागंज इलाके में प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन पड़ता है। यह मेला क्षेत्र के सबसे करीब का रेलवे स्‍टेशन है।


और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

نموذج الاتصال