DPRO मथुरा को विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, प्रशासनिक खेमे में मची खलबली
मथुरा। जिले मे विकास कार्यों के भुगतान को लेकर रिश्वत लेने के मामले में जिला पंचायतराज अधिकारी किरन चौधरी को विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। डीपीआरओ ने अपने गाड़ी चालक के माध्यम से 70 हजार रुपये की रिश्वत ली थी। विजिलेंस टीम ने राजीव भवन कार्यालय पहुंचकर भी संबंधित ग्राम पंचायत के विकास कार्यों की पत्रावलियां देखीं। फरह ब्लाक के झुड़ावई ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के भुगतान को लेकर रिश्वत लेने के मामले में विजिलेंस टीम ने मथुरा की जिला पंचायतराज अधिकारी किरन चौधरी को उनके आवास से मंगलवार सुबह रंगे-हाथों गिरफ्तार किया है। डीपीआरओ ने अपने गाड़ी चालक के माध्यम से रिश्वत ली थी। बताया जाता है कि विजिलेंस टीम के साथ शिकायतकर्ता फरह ब्लाक के गांव झुड़ावई के प्रधान पप्पू भी थे। विजिलेंस टीम ने काफी देर तक डीपीआरओ से पूछताछ की।
Tags
अपराध समाचार