PM मोदी शानदार जीत के बाद पहुंचे BJP दफ्तर, मोदी-मोदी से गूंजा BJP मुख्यालय
दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है तो वहीं, दिल्ली की सत्ता पर 10 साल से काबिज रही आम आदमी पार्टी (आप) को करारी शिकस्त मिली है। दिल्ली चुनाव में जीत के बाद पीएम मोदी बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं। 27 बाद ऐतिहासिक जीत के बाद पीएम मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंच गए हैं। अमित शाह और जेपी नड्डा पहले ही पहुंच चुके थे। पीएम मोदी का जोरदार स्वागत हो रहा है। मोदी-मोदी, जय श्री राम और भारत माता की जय के उद्घोष से बीजेपी मुख्यालय गूंज उठा है। लगातार मोदी-मोदी के नारे लग रहे हैं। पीएम मोदी कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते हुए मंच पर पहुंचे। पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए कार्यकर्ताओं से लेकर नेता तक काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। दिल्ली में कार्यकर्ताओं की खुशी सुबह 9 बजे से ही दिखने लगी थी। 12 बजे तक गुलाल उड़ने लगे और पटाखे फोड़े जाने लगे। जैसे-जैसे वक्त बीतता गया जीत का रंग और गाढ़ा होता गया। हर नेता, हर कार्यकर्ता की जुबान पर बस पीएम मोदी का ही नाम था। बिना लाग लपेट हर नेता-कार्यकर्ता दिल्ली चुनाव में जीत का श्रेय पीएम मोदी को दे रहा था। बीजेपी की ये खुशी सिर्फ दिल्ली तक ही सीमित नहीं दिखी। देश भर में दिल्ली जीत पर बीजेपी कार्यकर्ता दोपहर बाद से ही जश्न मनाने लगे। यूपी में मिल्कीपुर उपचुनाव में मिली जीत ने इस खुशी को दोगुना कर दिया। बिहार से लेकर गुजरात तक और महाराष्ट्र से लेकर हरियाणा तक बीजेपी कार्यकर्ता दिल्ली की जीत का जश्न मनाते नजर आए।
Tags
चुनाव समाचार