कल 16 मार्च को विभिन्न जिलों के जिलाध्यक्षों की हो सकती है घोषणा
लखनऊ। 16 मार्च को यूपी में भाजपा नया प्रयोग करते हुए संगठन पर्व चुनाव के अंतर्गत सभी जिलों में जिलाध्यक्षों के चुनाव की घोषणा की जाएगी, लखनऊ मुख्यालय से हमेशा पार्टी के जिलाध्यक्ष घोषित करके लिस्ट जारी करने की परंपरा रही है लेकिन अब नए प्रयोग और जिस जिले का अध्यक्ष घोषित करना है वहां के सभी पदाधिकारी और अन्य नेताओं की उपस्थिति में ही सबके सामने जिलाध्यक्ष घोषित करने की औपचारिकता पूरी की जाएगी, पार्टी नेतृत्व को नाराजगी और विरोध का अभी अंदेशा है, जिसके चलते वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति और स्वस्थ वातावरण में नए अध्यक्ष के स्वागत करने की बात कही जा रही है...
Tags
विविध समाचार