मलिहाबाद की बाग में मिले महिला के शव के मामले में लापरवाही बरतने वाले 7 पुलिसवाले सस्पेंड

मलिहाबाद की बाग में मिले महिला के शव के मामले में लापरवाही बरतने वाले 7 पुलिसवाले सस्पेंड

केएमबी ब्यूरो उर्मिला सिंह

लखनऊ। मलिहाबाद पुलिस ने महिला को अचेत अवस्था में आम के बाग में पाया था, जिसके बाद उसे केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां महिला ने दम तोड़ दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, गला दबाकर महिला की हत्या की गई थी। मामले में लापरवाही पाए जाने पर प्रभारी निरीक्षक आलमबाग कपिल गौतम, चौकी प्रभारी आलमबाग बस स्टैंड और रात्रि अधिकारी आलमबाग व बस स्टैंड ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मियों, पीआरवी कमांडर और कांस्टेबल सहित कुल सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस आयुक्त ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए 60 लोगों की टीम लगाई है। करीब हजार लोगों का मोबाइल ट्रैस किया जा रहा। पुलिस अधिकारी ने 24 घंटे के अंदर हत्यारोपी को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया है। बता दें कि वाराणसी में नौकरी के लिए परीक्षा देकर लौटी महिला की देर रात लखनऊ में हत्या कर दी गई थी। बीते बुधवार को उसका शव मलिहाबाद के वाजिदनगर स्थित एक बाग में पड़ा मिला था। आशंका जताई जा रही है कि ऑटो ड्राइवर द्वारा लूट और रेप के बाद महिला की हत्या की गई है।
 आलमबाग बस स्टेशन के सीसीटीवी में दो संदिग्ध महिला के बस से उतरने के बाद से ही उसका पीछा करते दिखाई पड़ रहे हैं। पुलिस इसी सीसीटीवी के आधार पर ऑटो ड्राइवर की तलाश में जुटी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आलमबाग बस स्टेशन पर उतरते ही महिला ने ऑटो बुक किया था लेकिन ऑटो ड्राइवर उसे चिनहट के बजाय मलिहाबाद ले गया। रास्ते में महिला ने चिनहट में रह रहे भाई को कॉल कर बताया था कि वह आलमबाग पहुंच चुकी है। ऑटो से चिनहट आ रही हूं। उसने लाइव लोकेशन भी शेयर की थी. लोकेशन में जब बहन मलिहाबाद जाते दिखाई पड़ी तो भाई ने पुलिस को सूचना दी। खोजबीन के दौरान बुधवार को उसकी लाश बाग से बरामद हुई।


और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

نموذج الاتصال