दिखा ईद का चांद पूरे भारतवर्ष में कल धूमधाम से मनाया जाएगा ईद का त्यौहार

दिखा ईद का चांद भारतवर्ष में कल धूमधाम से मनाया जाएगा ईद का त्यौहार

केएमबी संवाददाता 
भारत में सऊदी अरब के एक दिन बाद ईद मनाई जाती है. 29 मार्च को सऊदी अरब में ईद का चांद दिखाई दिया. ऐसे में सऊदी अरब में 30 मार्च को ईद मनाई गई. वहीं, भारत में आज सबकी निगाहें आसमान पर टिकी हुई थीं, जिसके बाद आखिरकार इंतजार खत्म हुआ और चांद का दीदार हो गया है. अब भारत में कल यानी 31 मार्च को धूमधाम से ईद मनाई जाएगी.इस साल के रमजान माह का समापन होते हुए, चांद दिखाई देने के बाद पूरे भारत में कल यानी सोमवार को ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाएगा. इससे पहले शनिवार को सऊदी अरब में चांद दिखाई दिया था. जहां, आज ईद मनाई गई है. रमजान के बाद का यह दिन विशेष रूप से खुशी और उत्सव का दिन होता है देश भर में विभिन्न मस्जिदों और ईदगाहों में बड़ी तादाद में लोग ईद की नमाज़ अदा करेंगे. साथ ही, परंपरागत पकवानों और मिठाइयों का दौर भी शुरू होगा. कई जगहों पर ईद के दिन विशेष मेले भी लगाए जाते हैं, जहां लोग खरीदारी करते हैं और एक-दूसरे को गले लगाकर बधाइयां देते हैं. ईद-उल-फितर का यह त्योहार दुनिया भर में धूमधाम से मनाया जाता है और इसे खुशी और धार्मिक एकता का प्रतीक माना जाता है.ईद के दिन मुस्लिम घरों में लोग नए कपड़े पहनते हैं और घर पर सेवइयां बनाई जाती हैं. कहा जाता है कि रमजान के माह में रोजा रखने एवं इबादत करने के बाद अल्लाह की तरफ से ईद का दिन इनाम के तौर पर दिया जाता है।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

نموذج الاتصال