पुलिस लाइन में आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश
सुल्तानपुर। पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर कुँवर अनुपम सिंह द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार मीटिंग हॉल में आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी, आगामी त्यौहारों की तैयारियों की समीक्षा, सैनिक सम्मेलन में समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रबन्धक व चौकी प्रभारियों को कानून-व्यवस्था की समीक्षा,अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा मोस्ट वांटेड,वांछित दोषियों को पकड़ने के सम्बन्ध में कड़े दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर श्री अखण्ड प्रताप सिंह उपस्थित रहे।
अपराध गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आगामी त्यौहारों- होली,रमजान/ईद आदि की तैयारियों की समीक्षा, गुण्डा,गैंगेस्टर,129 बी.एन.एस(110जी),शस्त्र निरस्त्रीकरण रिपोर्ट,माफिया घोषित करना,गैंग पंजीकरण, जिलाबदर एवं हिस्ट्रीशीटर आदि पर सतर्क दृष्टि रखने, भूमि विवाद की समीक्षा,आई.टी.एस.एस.ओ. पोर्टल पर लम्बित अभियोगों की समीक्षा, चौराहों/तिराहों पर सी0सी0टीवी0 कैमरे लगवाने सम्बन्धी अभियान की स्थिति,थानों पर सी0सी0टी0वी कन्ट्रोल अभियान की स्थिति,चौकियों पर सी0सी0टी0वी0 कन्ट्रोल अभियान की स्थिति, आईजीआरएस व सीसीटीएनएस पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों के निस्तारण की समीक्षा, आई.टी. एक्ट के लम्बित विवेचना का विस्तृत विवरण एवं लम्बित का कारण की समीक्षा, लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण एवं बीट हाउस प्रोजेक्ट की स्थिति हेतु निर्देश व महिला संबन्धी अपराधों की रोकथाम व अभियान चलाकर अपराधियों की गिरफ्तारी, तथा बाजारों, चौराहों, सर्राफा की दुकानों, बैंकों के आसपास संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग आदि के संबंध में आवश्यक आदेश-निर्देश दिए गए।
Tags
विविध समाचार