सिवनी जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र कल्याणपुर में गोंड़ महासभा का गठन किया गया

सिवनी जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र कल्याणपुर में गोंड़ महासभा का गठन किया गया

केएमबी ब्यूरो विनोद मरकाम
सिवनी। जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र बरघाट ब्लाक के अन्तर्गत ग्राम कल्याणपुर में आदिवासी ब्लाक स्तरीय गोंड़ महासभा का गठन किया गया जिसमें सर्वप्रथम खेरोंदाई ,बडा़ देव का पूजन किया गया जिसमें समस्त गोंड़ समाज की और से ब्लाक स्तरीय अध्यक्ष रामकुमार सरयाम की उपस्थिति में सर्किल कमेटी का गठन किया गया है जिसमें कल्याणपुर के समीपस्थ ग्राम नदौरा , डुंगरिया,नांदी,सैला, डोरली, अगरवाडा, अंखीवाडा ,अंतरा , इंदौरी, आष्टा, पिपरिया सम्माननीय समस्त गोंड़ समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे और सभा का गठन किया जिसमें अध्यक्ष देवेन्द्र परते कल्याणपुर ,कृपाल सिंह इड़पाचे, धन सिंह ,कंहैया लाल उपाध्यक्ष , सचिव अनिल उइके, सहसचिव गुरू गोविन्द इनवाती, कोषाध्यक्ष सुरेश पंद्रे, सदस्य दुर्गा प्रसाद , दिलीप भलावी, सुखचंद इनवाती, अनोखेलाल उइके, प्रेमलाल मडावी, सुरेन्द्र तेकाम,रंजीत वाडिवा, राजेन्द्र मर्सकोले, महासिंह मंडावी, प्रथेसिह कुमरे, संतोष वट्टी ,मिनेश मर्सकोले, दुर्गा प्रसाद वट्टी, भाऊसिह सलामे , कार्यवाहक अध्यक्ष शील सिंह वरकड़े , संरक्षक बत्तेलाल कुमरे, धन सिंह धुर्वे,एस एल काकोडिया ,रुपलाल कुमरे , बी एल कुमरे, दयाल सिंह काकोडिया की उपस्थिति में गठन किया गया
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

نموذج الاتصال