जनसमस्या निवारण संस्थान द्वारा अभिषेक कालोनी सिवनी में होली महोत्सव सम्पन्न
सिवनी। जन समस्या निवारण संस्थान सिवनी द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहीद वार्ड अभिषेक कॉलोनी सिवनी में बड़े धूमधाम से होली महोत्सव व महिला जागृति कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ट समाज सेवी श्रीमान महेंद्र पंड्या जी के मुख्य आतिथ्य एवं ब्रह्माकुमारी आस्था दीदी व ब्रह्माकुमारी कविता दीदी की विशिष्ट आतिथ्य में बड़े धूमधाम से मनाया गया सर्वप्रथम उपस्थित सदस्यों ने परम परमात्मा का स्मरण किया इसके उपरांत श्रीमती कंचन सोनी द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया । व श्रीमती देवश्री गढ़वाल द्वारा ब्रह्मकुमारी दीदियों को रंगीन दुपट्टा से सम्मान किया गया । आगे शरीर को निरोगी रखने के लिए ब्रह्माकुमारी कविता दीदी द्वारा योग प्राणायाम कराया गया।सभी सदस्यों ने योग प्रणायाम प्रतिदिन करेंगे। आगे ब्रह्माकुमारी आस्था दीदी द्वारा होली पर्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई । उपस्थित सदस्यों ने अपने मन से बुराइयों का त्याग करने का संकल्प लिया एवं अपनी अपनी अंतर्मन की बुराइयों की होली जलाई।
संस्थान की अध्यक्ष ने उपस्थित सभी सदस्यों को होली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए अधिक से अधिक महिलाएं योग करें निरोगी रहे व आत्मनिर्भर बनने हेतु संस्थान द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण ग्रहण कर अपने परिवार की स्थिति को सुद्रण बनाएं ।
श्रीमती त्रिवेणी राय ने शानदार होली गीत से सभी के मन को मुग्ध किया।
सभी ने एक दूसरे को तिलक वंदन कर फूल बरसाकर व रंग बिरंगी गुलाल से तिलक लगाकर होली के गीतों में नृत्य किया।
आगे भी स्वस्थ रहने के लिए योग करने व छोटे-छोटे पर्वों को मनाए जाने हेतु संकल्पित हुए आज के
होली महोत्सव में चार चांद लगाने वाली संस्थान परिवार की सक्रिय पदाधिकारियों व कालोनी निवासियों की गरिमामयी उपस्थिति रही जिसमे मुख्य रूप से संस्थान की महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती पार्वती डहेरिया समाजसेवी श्री रमेश नेमा श्री नीकेलाल भरतद्वाज श्रीमती अरूणा यादव श्रीमती त्रिवेणी राय श्रीमती लक्ष्मी सूर्यवंशी श्रीमती देव श्री गढ़वाल श्रीमती कंचन सोनी श्रीमती कंचन भलावी श्रीमती रजनी पंड्या श्रीमती मीना डहेरिया श्रीमती विनीता डहेरिया श्रीमती पुष्पा चौरसिया श्रीमती शशि नेमा श्रीमती लक्ष्मी मशराम श्रीमती मुन्नी चंदेल श्रीमती प्रगति शर्मा श्रीमती बेबी डहेरिया श्रीमती आरती ठाकुर श्रीमती सविता चौरसिया श्रीमती साधना सोनी श्रीमती आशा डहेरिया तृप्ति सिंग ज्योत्स्ना सोनी आराधना यादव आरती सूर्यवंशी कमला जी रामप्यारी यादव रामदुलारी सूर्यवंशी श्रीमती चंदा कुशवाहा श्रीमती पद्मा भारतद्वज आदि अधिक संख्या में महिलाओं की उपस्थिति से आयोजन सम्पन्न हुआ।अंत मे सदस्य श्रीमती रजनी पंड्या ने होली की शुभकामनाएं प्रस्तुत कर सभी का आभार व्यक्त किया।
Tags
विविध समाचार