हैसी सड़क दुर्घटना में घायल युवक का उपचार करने के बजाय रेफर करने में व्यस्त रहे चिकित्सक
मान्धाता सरकारी अस्पताल में लापरवाह बने हैं डाक्टर
मान्धाता, प्रतापगढ़। सरकारी अस्पताल के डाक्टर और कर्मचारीयो की मानवीय संवेदना शून्य होती जा रही है। मानवता को शर्मसार करने वाला एक उदाहरण मान्धाता सरकारी अस्पताल के डाक्टरों ने दिया है। हैसी में हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए एक युवक को जब मान्धाता के सरकारी अस्पताल लाया गया तो प्राथमिक उपचार करने के बजाय डाक्टर और कर्मचारी रेफर करने में व्यस्त हो गये। वहां मौजूद अन्य लोगों ने गंभीर रूप से घायल उस युवक के इलाज के लिए बहुत कोशिश की लेकिन डाक्टरों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। बगैर प्राथमिक उपचार के मांधाता अस्पताल के चिकित्सक ने रेफर कर दिया गया। हैरानी वाली बात यह है कि मान्धाता सरकारी अस्पताल में मौजूद लोग भी बार-बार डाक्टर से पहले सूई दवा और पट्टी करने के लिए भी कह रहे थे क्योंकि रक्तस्राव भी हो रहा था लेकिन रेफर कर अपना पीछा छुड़ाने में माहिर मान्धाता अस्पताल के डाक्टर ने किसी की नहीं सुनी। मान्धाता सरकारी अस्पताल में मौजूद अभिषेक सिंह और शिव यादव की लापरवाही और हठधर्मिता से कभी भी इस तरह के गंभीर मरीज की जान जा सकती है।
Tags
स्वास्थ्य समाचार