फोटो में दिख रहे महानुभाव साबरमती एक्सप्रेस से 26 अप्रैल की रात से गायब हैं, दिखने पर 9415 9687 22 व 96 21 22 53 34 पर सूचित करें

फोटो में दिख रहे महानुभाव साबरमती एक्सप्रेस से 26 अप्रैल की रात से गायब हैं, दिखने पर 9415 9687 22 व 96 21 22 53 34 पर सूचित करें
फोटो में दिख रहे महानुभाव का नाम राम शब्द मिश्रा है जो भरथीपुर थाना कोतवाली देहात सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश के निवासी हैं, जिनका स्वास्थ्य कम ठीक है (हाथ पैर में कंपन की स्थिति रहती है।) दिनांक 26.4.2025 को साबरमती ट्रेन से सुल्तानपुर से दिल्ली अपने सुपुत्र के पास इलाज के लिए जा रहे थे। मुरादाबाद के आसपास कहीं खो गए हैं। जिस किसी भी भाई को वह कहीं भी मिले वह नीचे दिए हुए नंबर पर संपर्क करें उन्हे पुरस्कृत दिया जाएगा।
ईशान मिश्रा
81301 92462
अंशुमान मिश्रा
94514 30019
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال