पिता और भाई के हत्यारे ने बीती शाम खुद को भी गोली से उड़ाया, छावनी में तब्दील गांव

पिता और भाई के हत्यारे ने बीती शाम खुद को भी गोली से उड़ाया, छावनी में तब्दील गांव

केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। भूमि विवाद में रविवार को पिता व बड़े भाई की हत्या करने के आरोपी ने मंगलवार शाम घर पहुंचकर खुद को गोली मार ली। कनपटी पर पिस्टल सटाकर आरोपी ने गोली चला दी। पुलिस उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंची। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रविवार को भूमि विवाद के चलते अपने पिता और भाई की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी अजय यादव ने मंगलवार को घर में ही पुलिस से घिरने पर खुद ही कनपटी पर अवैध असलहे से गोली मारकर आत्महत्या कर लिया। घायलावस्था में पुलिस उसे लेकर अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद कूरेभार थाना क्षेत्र के सहरी गांव में भारी फोर्स तैनात कर दी गई है। पिता काशी राम और भाई सत्य प्रकाश की हत्या करने वाले अजय यादव की पुलिस करीब 72 घंटे से तलाश कर रही थी। जानकारी के मुताबिक पुलिस गांव में मौजूद था इस दौरान अभियुक्त घर के अंदर ही था। पुलिस से घिरता देख खुद ही कनपटी पर पिस्टल से फायर कर लिया। पुलिस ने अभियुक्त को मेडिकल कॉलेज भेजते हुए जांच पड़ताल में जुटी है। नगर कोतवाल ने बताया कि अजय यादव को चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया है। शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है। चूंकि मृतक ही मुख्य आरोपी था, हो सकता है कि उसने पछतावे में जान दे दी हो। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

نموذج الاتصال