सुदनापुर में आतंकवाद का पुतला दहन: पहलगाम के मृत पर्यटकों को दी गई श्रद्धांजलि

सुदनापुर में आतंकवाद का पुतला दहन : पहलगाम के मृत पर्यटकों को दी गई श्रद्धांजलि
सुल्तानपुर। विश्व हिंदू परिषद प्रखंड कूरेभार के द्वारा सुदनापुर में आतंकवाद का पुतला दहन किया गया साथ मृत हुए पर्यटकों के प्रति श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रखण्ड अध्यक्ष शीतला प्रसाद पांडेय ने किया है। उन्होंने ने बताया कि आतंकी हमले की कडे शब्दों में निंदा करते हुए दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की है।जिसमें पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी। उन्होने कहा कि घटना से पूरा देश दुखी है। धर्म पूछकर मारना यह निंदनीय है। हम इसकी घोर आलोचना करते है। दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते है।इस मौके पर उपस्थित विहिप के प्रखंड मंत्री लाल जी तिवारी ने बताया कि आतंकी हमले का करारा जवाब दिया जाना चाहिए। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को शरण देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।इस मौके पर विहिप के गौ रक्षा प्रमुख सौरभ मिश्र विनम्र ने बताया कि कायरता और बर्बरता की चरम सीमा” बताया और पड़ोसी देश को इसकी मुख्य वजह बताया। वहीं आतंकवाद का पुतला फूंकते हुए इस घटना को “देश की एकता पर हमला” करार दिया और केंद्र सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की। आक्रोश सभा में उपस्थित प्रदीप शर्मा , अवधेश शर्मा, बब्बन पांडेय, अशोक वर्मा, लल्लू तिवारी, नरेंद्र मिश्रा, कमलेश तिवारी, राम प्रवेश वर्मा, वीरेंद्र शर्मा, अर्जुन पाल, राम लाल, शिव कुमार मिश्र, राम शंकर वर्मा, आदि लोग उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال