पुरानी पेंशन बहाली के संघर्ष की बनी रणनीति

पुरानी पेंशन बहाली के संघर्ष की बनी रणनीति

सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई कादीपुर की कार्यसमिति की बैठक आज दिनांक 24 अप्रैल को ब्लॉक संसाधन केंद्र कादीपुर में आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष अनिल यादव ने किया। ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा पुरानी पेंशन बहाली से लेकर शिक्षकों की लंबित तमाम समस्याओं का उल्लेख किया गया। शिक्षकों का चयन वेतनमान के निस्तारण नहीं होने से लोगों में आक्रोश भी दिखा। शासन ऑन लाइन प्रक्रिया कराना चाहती है जबकि ऑन लाइन आवेदन अभी तक संभव नहीं हो पाया है । संगठन की मांग है कि चयन वेतनमान प्रक्रिया ऑफ लाइन ही कराएं जाएं जिससे शिक्षकों के लंबित कार्य शीघ्र पूरा हो सके। 
संगठन के प्रदेश नेतृत्व के आह्वाहन पर एक मई को जनपद मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित है जिसमें अधिक से अधिक लोगों का प्रतिभाग आवश्यक है ।
इस संबंध में ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा ब्लॉक के सभी शिक्षकों और कर्मचारियो से धरने में शामिल होने की अपील गई ।
इस अवसर पर डॉ0 अंबिकेश प्रताप सिंह ,लालचंद , जगदंबा गुप्ता,संतोष गुप्ता, सुरेश पाल,रमेश चतुर्वेदी, विनोद कुमार, सरफराज अहमद, प्रदीप वर्मा, शैलेश कुमार,अजय यादव, राज बहादुर यादव, केशरी नंदन दुबे, अंजनी शुक्ल, विपिन दुबे, गुरुदेव मौर्य,दिनेश चंद्र, बृजेश पासवान, बिपिन कुमार इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال