सुल्तानपुर जिले से बड़ी खबर: भाई ने सगे भाई और पिता की गोली मारकर की हत्या

सुल्तानपुर जिले से बड़ी खबर: भाई ने सगे भाई और पिता की गोली मारकर की हत्या
केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर कूरेभार थाना क्षेत्र के शहरी गांव में सगे भाई (सत्य प्रकाश47भाई) और पिता (कांसीराम75वर्ष)को मारी गोली।। बताया जाता है कि घर में बीते कई दिनों से कलह चल रही थी ।।जिसको लेकर आज एक सनकी छोटे भाई(अजय) ने तमंचे से अपने सगे भाई और पिता पर फायर झोंक दिया ।दोनों की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है ।गभीर रूप से घायलों को सुल्तानपुर चिकित्सा महाविद्यालय भेजा गया है। जहां चिकित्सक ने पिता पुत्र को मृत घोषित कर दिया है। मौके पर पुलिस पहुंच गई है । शहरी गांव में तनाव बना हुआ है ।वहीं जिला अस्पताल में नगर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई है। कूरेभार थाना अध्यक्ष रविंद्र सिंह बोले, हत्याभियुक्त फरार बेटे की चल रही तलाश दर्ज किया जा रहा मुकदमा।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال