नवागत नगर कोतवाल ने काउंसिल आफ उद्योग व्यापार मंच को दिया व्यापारियों की सुरक्षा का भरोसा
चोरी, छिनौती और टप्पे -बाजी करने वाले गिरोह सक्रिय- कुलदीप गुप्ता
नशेड़ी युवा वर्ग को नशे की लत से निकालना हम सबका कर्तव्य- धीरज कुमार प्रभारी निरीक्षक
सुल्तानपुर। कॉउन्सिल ऑफ़ उद्योग व्यापार मंच के जिलाध्यक्ष कुलदीप गुप्ता के नेतृत्व में पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल नगर के व्यापारियों की सुरक्षा पर चर्चा करने हेतु नवागत प्रभारी निरीक्षक धीरज सिंह से एक औपचारिक मुलाकात किया ।
इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल ने सर्वप्रथम नवागत कोतवाल धीरज कुमार को पुष्पगुच्छ ,अंग वस्त्र एवं अभिनंदन पत्र देकर स्वागत किया ।इसके पश्चात जिलाध्यक्ष कुलदीप गुप्ता ने इस समय नगर में हो रही चोरी,छिनौती और टप्पे बाजी पर विशेष चर्चा की और कहा हर व्यापारी और जनमानस एक सुरक्षित माहौल चाहता है जो कि उसका संवैधानिक हक भी है।
नवागत कोतवाल धीरज कुमार ने मंच की बातों को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए आश्वासन दिया कि मैं और नगर की पुलिस 24 घंटे आपकी सेवा में निरंतर सक्रिय रहेंगे ,सभी व्यापारी भयमुक्त होकर व्यापार करें बाकी हम पर छोड़ दें। और कहा कि छिनौती, चोरी जैसी घटनाएं अधिकतर नशेड़ी युवा वर्ग कर रहा है, हम सभी दवा विक्रेताओं से अपील भी करते हैं कि प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री बिल्कुल न करें । हम सबका कर्तव्य भी है कि युवा पीढ़ी को इस नर्क के दलदल से निकालें।
प्रतिनिधि मंडल में जिला उपाध्यक्ष बृजेश खत्री ,ज़िला महामंत्री राजेश माहेश्वरी,ज़िला मंत्री विजय टण्डन, नगर उपाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव, नगर उपाध्यक्ष अशोक (दिव्या) मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार