फतेहपुर में दिनदहाड़े ट्रिपल मर्डर: किसान नेता समेत बेटे और भाई की गोलियों से भूनकर हत्या

फतेहपुर में दिनदहाड़े ट्रिपल मर्डर: किसान नेता समेत बेटे और भाई की गोलियों से भूनकर हत्या

यूपी फतेहपुर में मंगलवार की सुबह तिहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया। एक किसान नेता, उनके बेटे और भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना से स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और जमकर हंगाम किया। गुस्साए लोगों ने घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को शव उठाने से रोक दिया। उन्होंने मांग की कि पूरे मामले में अविलंब कार्रवाई करें। इधर, पुलिस लोगों को समझाने और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कोशिश करती दिखी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने बाइक सवार किसान नेता पप्पू सिंह (50), उनके बेटे अभय सिंह (22) और छोटे भाई रिंकू सिंह (40) को गोलियों से भून दिया। मृतक किसान नेता की मां रामदुलारी सिंह वर्तमान में ग्राम प्रधान हैं। दिनदहाड़े हुई तीन लोगों की हत्या की खबर गांव में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की बड़ी भीड़ इकट्ठा हो गई। सभी कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा करने लगे।ट्रिपल मर्डर की सूचना पाकर हथगाम के साथ ही हुसेनगंज और सुल्तानपुर घोष थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने बुझाने में जुट गई। हालांकि, लोगों ने उन्हे शव उठाने से रोक दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने कहा कि पहले आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए, तब शव उठाने दिया जाएगा।


और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال